Maharajganj

दलालों के चढ़ाने पर भाई का हिस्सा बिकवाने पहुंचा भाई, रजिस्ट्री कार्यालय पर हुआ हंगामा

 

: सिंदुरिया पुलिस ने दोनों भाइयों का शांतिभंग में किया चालान
: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सोनवल गांव का मामला 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सोनवल गांव में भोले-भाले गरीब लोगों को फंसाकर उनकी भूमि को औने - पौने दाम में बिकवाने और दलाली कमाने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । अभी पिछले ही दिनों पति को बहलाकर खेत बेचने के प्रयास का मामला पत्नी के हस्तक्षेप के बाद रुका था कि दलालों ने एक गौड़ परिवार के बीच में भूमि को लेकर आ लगा दी । दलालों के चढ़ाने पर मां के नाम से दर्ज मंझले भाई मनोज के हिस्से की भी भूमि को बिकवाने के लिए छोटा भाई सनोज उर्फ रविंद्र मां को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय महराजगंज पहुंच गया । इसकी जानकारी जब मनोज को हुई तो वह भी रजिस्ट्री कार्यालय महराजगंज पहुंचा और वहां जमकर विवाद हुआ।  बात बढ़ने पर जब मां को पता चला कि उसका छोटा बेटा और गांव के दलाल उसके दूसरे बेटे के हिस्से की भूमि बिकवाने के लिए आए हैं तो मां ने बैनामा करने से मना कर दिया और घर आ गई । इसके बाद मामला सिंदुरिया थाने पर पहुंच गया।  जहां पर पुलिस ने गुरुवार को दोनो भाइयों मनोज और सनोज के विरुद्ध शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है।  लेकिन पुलिस ने इस बार भी दलालों को खुली छूट दे दी है । गांव वालों का मानना है, कि इन्हीं दलालों की वजह से गांव में 80 फीसद भूमि संबंधित विवाद होते हैं। 
सिंदुरिया थानाध्यक्ष  नासिर हुसैन ने बताया कि मामले में दोनों भाइयों में मनोज और सनोज के विरुद्ध शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।मनोज की तरफ से एक तहरीर मिली है। जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । साथ ही दलालों की भी जांच की जायेगी ।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज